नमस्ते दोस्तों,आज के Topic में हम बात करने वाले हैं की,"What is Google Duplex" और "Google Voice Assistant Call","google duplex booking restaurant","google duplex booking appointment" अगर यह ही हिंदी में देखा जाए तो "Google Duplex kya hain"और "How To Use Google Duplex" या "Google Duplex Kaise Use kare" के बारे में जानेंगे की आखिर यह है, क्या और यह कैसे और कब Use करना हैं, Google Duplex के बारे जानने के लिए Last तक यह Post जरूर पढ़िए,चलिये देख लेते हैं की "Google Duplex" के बारे में।
मनुष्य आज जिस अत्याधुनिक क्रन्तिकारी टेक्नोलॉजी(State-of-the-art revolutionary technology) के पड़ाव पर पहुचा हैं, बीते कुछ ही सालों में सोचकर देखे तो यह सब Impossible से लगता था , Technology के तरफ झुकाव कोई नई बात थोड़ी ना है |यह कई सौ सालों से चलाता आ रहा है , लेकिन Natural बातचीत Computer के साथ बहुत ही Interesting और easy होते आ रही है सब कुछ आसान से होते जा रहा हैं, आने वाले सालों में यह इंसानों और Computers के बीच के फासले को लगभग समझो कम ना करना,यह हमारी need हो जाएगी।
Google Duplex कैसे काम करता हैं:
Artificial Intelligence का तंत्रिका नेटवर्क(neural network) जितना Strong होता जा रहा है , चीजों को समझने और सीखने की कला धीरे-धीरे यह इंसानों रूप में बदलता(Change) होता जा रहा हैं , जिसमे Google Voice Assistant का एक मात्र हिस्सा (Part only) है,देखा जाए तो Google Assistant की बद्दुलत यह Google Duplex आ पाना सम्बव हुवा हैं।
दोस्तों, आज के Time के Tech Gient जैसे Google, Microsoft and others. Artificial Intelligence की मदद से एक ऐसा system बनाने की तैयारी में लग गए हैं,जिसे हम आज Google Voice Assistant के नाम से भी लोग जानते हैं,Examples के लिए Google voice assistant, Amezon Alexa, Microsoft Cortana,Apple Siri.और अब Samsung Bixby ये ऐसे system हैं जो सामान्य जिंदगी में लोगो से बात करने में आसान हैं | लेकिन देखा जाए तो इतने आसान नहीं है,
दोस्तों, आज के Time के Tech Gient जैसे Google, Microsoft and others. Artificial Intelligence की मदद से एक ऐसा system बनाने की तैयारी में लग गए हैं,जिसे हम आज Google Voice Assistant के नाम से भी लोग जानते हैं,Examples के लिए Google voice assistant, Amezon Alexa, Microsoft Cortana,Apple Siri.और अब Samsung Bixby ये ऐसे system हैं जो सामान्य जिंदगी में लोगो से बात करने में आसान हैं | लेकिन देखा जाए तो इतने आसान नहीं है,
इस तरीके के system अभी भी सरल शब्दों और आदेशों(Simple words and commands) को समझने और जानने के लिए struggle कर ही रहे हैं, हम यह मान सकते हैं की अभी ऐसे system Flow Conversation के लिए उपुक्त नहीं हैं सय्यद|इन्हे इंसानो की तरह बातचीत करने के लिए निरंतर कोसिस करते जा रहे हैं, लेकिन अभी तक अगर देखा जाए तो कही बड़ी Success नही मिल पाई हैं।
Google I/O 2018 में Google ने Real Life में Computers के साथ natural Conversation के लिए Google Duplex नाम से जाना जाने वाला एक New technology Present की है , यह एक ऐसी Technique है जो एक हद तक वार्तालाप को natural बनाती है |Google ने Google Duplex Technology की मदद से Google Assistant को कुछ ऐसे महत्वपूर्ण कार्यों के लिए Guide किया है, जिसमे हुई वार्तालाप को Natural जैसी लगती है |
Google Duplex(google) |
Users को जो भी Task Google Assistant से करवाने हैं वो उसे Google Assistant Application के द्वारा से बता देगा, और इसके बाद Google Assistant का Artificial Intelligence Task को Identify करने कर बाद Google Duplex Technology की मदद से जैसा भी Task है, User की तरफ से Call करेगा, और बात भी करेगा जैसे एक Assistant करती हैं।
उदहारण:- जहा अपने Book Restaurant में जहा जिसने Call Receive किया उसे कभी यह एहसास नहीं हो पायेगा की वो एक Computer से बातचीत कर रहा है , Google देखा जाए तो इसे आने वाले दिनों में बहुत जल्द ही Launch कर सकता है, और सबसे बड़ी बात यह की यह Application Users और Businesses man के लिए काफी उपयोगी साबित होगा।
चलिये इसे एक Example से समझते हैं:
Google Duplex (Google) |
चलिये इसे एक Example से समझते हैं:
अभी तक हमने Google Assistant के साथ खेलते ही आ रहे हैं, जिसमे आप Voice Command देकर, Question पूछ सकते हैं। अगर आपको नहीं पता google assistant होता क्या है, तो आपको यह आपके सभी एंड्राइड kitkat वाले स्मार्ट फ़ोन से ऊपर वाले स्मार्ट फ़ोन्स में मिल जायेगा जिसे आप use करने के ल8ये enable कर use कर सकते हैं।मगर google duplex की Technique की कारण से अब google assistant और भी ज्यादा बेहतर ओर Smart हो चुका हैं।
सामान्य जिंदगी में देखा जाए तो हम इतने वस्त होते हैं , की कोई ओर कामो के लिए हमे बिलकुल ही समय निकलना बहुत हैं मुश्किल हो जाता हैं, या बात सभी परिवार वालो के साथ समय बिताने में या अक्सर काम की वजह से हम भूल जाते हैं की क्या book करना या क्या doctor से appointment लिया या नही।
Google Duplex आपको यह Facility देता है की, मान लीजिये आप Vaction में जाना चाहते हैं, आप जाने के तैयारी में लग गए हो मगर अभी तक आपने Tickets book नहीं की , आपको एक काम करना पड़ेगा वह हैं की बस अपने google assistante को एक command देना है,बाकि का काम google assistant खुद-ब-खुद कर देगा जैसे आपको किस दिन का tickit booking करना है,और कितने दिनों के लिए करनी है,बस आपको बोलना हैं आपका google duplex तकनीक की मदद से एक Artificial call की जाएगी या दूसरे शब्दों में कहे तो कम्प्यूटरीकृत कॉल(Computerized call) की जाएगी,जिसमे आपके Smartphones में स्थित google assistance application travel agent से बातचित करेगी/करेगा ,जो की काफी natural होगी ,इस Technology को समझना बहुत ही मुश्किल हैं,मगर करते करते आ जाएगा।सामने वाला व्यक्ति यह भी अनुमान ही नहीं लगा पायेगा की जिससे बात हो रही है वो कोई व्यक्ति बात कर रहा है या एक computer generated call है |
इसी तरह आपको किसी भी restaurant में table book करनी है ,या इसके लिए बस आपको google assistant को Instructions देना है।नीचे दिए गए video में आप इसे बेहतर तरीके से समझने के लिए देख सकते हैं।इसी तरह से आप कई तरह के Task google duplex calling की मदद से google assistant आपका work लगभग Future में करेगा।
Google Duplex सक्षम है इंसानो के जैसे Natural Conversation करने में और यह कई Task को खुद से करने में capable है, बिना किसी इंसान की Help से , Google Duplex में खुद का Self Monitoring System(स्व निगरानी प्रणाली) है जो दिए गए TASK को पहचानने में capable है | Google Duplex तकनीक प्राकृतिक ध्वनि(Natural sound) के लिए बनाई गई है। Businesses और users के लिए यह भविष्य में यह Important साबित हो जाएगा, आने वाले समय में Google Duplex वैसे यह Technology नई है।मगर Future में यह काफी Useful साबित होगी क्योकि, इस Technology की वजह से इंसानो पर निर्भर रहना(Dependency) ख़तम हो जाएगी और AI की Help से ऐसे सिस्टम खत्म(System over) हो जाएँगे, जहाँ मनुष्यो की आवस्यकता होती है, इनकी जगह ऐसी Applications आ जाएँगी जो मनुष्यों की तरह बात करने स्वयं निर्णय(Self decision) लेने में capable हो जाएगी।
Tag:“What is Google Duplex","Google Voice Assistant Call”,"What is Google Duplex technology","how google duplex works","how to use google duplex in android","google duplex launch","what is google duplex in hindi","google duplex book hair appointment","google duplex booking tickets online","google duplex booking hotel","google duplex booking movie tickets ","google duplex booking train tickets","google duplex book all"
0 टिप्पणियाँ