हेलो मरे प्यारे भाइयो और बहनो आज मैं आपको बताने जा रहा हूँ की What is Google Adsense?Google AdSense क्या है?How to Make Money with Adsense? Google Adsense से पैसे कमाया जा सकता हैं ?Google AdSense क्या है? चलिए हम इस पोस्ट में देख लेते हैं।
Google AdSense , Bloggers द्वारा use किया जाने वाला सबसे prominent adaptation procedure है, फिर भी यह नये customers के लिए हमेशा frustrating बना रहता है। इसका dashboard easy to-use है और इसे समझने और कोई दिक्कत न होने के लिए बहुत से help pages भी मौजूद है, बावजूद इसके join करने, account support होने , account blacklist हो जाने , improvement जैसी और दूसरी चीजों को लेकर दीमक में हमेशा कुछ सवाल आते रहते हैं।
Google AdSense kya hai?(क्या है)?
आप में से काफी लोगो ने ये जरूर नाम सुने ही होंगे, जब हम blogging या और कोई online काम करते है, तो ज्यादातर लोगो का येही method of reasoning होता है के पैसे कैसे कमाए. Online पैसे कमाना कोई बड़ी बात नहिं है. ये नहिं के इंटरनेट लगा लिया और एक blog या webpage बना लेने से आपका compensation सुरु हो जायेगा. बिना मेहनत के ना किसीको कुछ मिला है और ना ही मिलेगा. आपको हमेसा अपने काम को ले कर certifiable होना जरुरी है. एक blog बनाने के बाद, वहां से पैसे नहिं आते. आपको आपने blog को उसके लिए तेयार करना होगा. जैसे हम अनाज लगा लेने से पैसे नहिं आते, उसके लिए हमे उन्हें बेचना पड़ता है. तो इसी तरह आपको भी अपनी blog में business डालना पड़ेगा. आप जिसका भी advancements अपने blog में डालोगे, वो आपको उसके लिए पैसे देगा. AdSense भी एक तरह का advancement association है, जिसके जरिये आप अच्छा खासा पैसे कम सकते है. चलिए उसके बारे में inconspicuous components में जानते हैं।
Google AdSense Kya Hai (Google AdSense क्या है? ):
AdSense एक Google का item है जो distributer के site या blog पे programmed content, picture और video के advertisements दिखता है. ज्यादातर blogger इसीके ऊपर depend करते है. अगर आपकी blog AdSense endorsed है, तब जाके आप अपने blog पे इसकी promotions डाल सकते है. इससे आप दो तरह से पैसे salary कर सकते है. Impressions: ये रोज आपके advertisements कितनी बार देखे गए उसकी हिसाब से पैसे देता है. आप मान सकते है के ये हर 1000 view में $1 देता है. Snaps: ये depend करता है के आपके advertisements पर कितने clicks हुए. एक बार आपकी Adsense में account support हो जाये तो आप अपने हिसाब से promotions को look दे सकते है और ये भी choose कर सकते है के वो आपकी blog पे कहाँ दिखेगा. जब आपकी blog पे guests आयेंगे और promotions को देखेंगे और उसमे clicks करेंगे, तो आपकी profit बढती जाएगी. एक बार ये $100 हो जाये तो आप उसे check के जरिये या फिर coordinate अपनी financial balance में exchange कर सकते हैं. बस blog या site पे नहिं, ये YouTube पे भी काम करता है इसके साथ Google Admob से Application बनाकर भी पैसे कमा सकते हैं . लोग ज्यादातर कुछ पढने से अच्छा video देखना पसंद करते है, और सायद इसीलिए YouTube world का third best site है. अपने see किया होगा के YouTube में video देखते time आपको कुछ advertisements दिखाई देते है, ये और कुछ नहिं Google AdSense के ही promotions होते है. अगर आपके blog में guest नहिं हो रहें तो AdSense promotions डाल के कोई फायेदा नहिं है. ऐसा नहिं है के कम guest पे AdSense endorse नहिं करता, ये एक ऐसा promote organize है जो आप कितने भी डेली guests में affirm करा सकते हैं. इसीलिए तो blogging world में बहुत ही लोगो को पसंद हैं।
Google Adsense Kaise Kaam Karta Hai (कैसे काम करता है?):
जो अपनी site में promotions डालते है उन्हें distributer कहा जाता है और जिसका promotions हमे दिखता है वो promoter होते हैं. मान लीजिये आपकी blog में Airtel का promotions दिखा रहा है, इसका मतलब ये एक sponsor है. अगर आप किसी organization का advertisements अपनी site पे दिखाना चाहते हो तो ये सम्भब नहिं के आप उस organization के साथ coordinate बात कर सको. ऐसे में आप कितनी organization के साथ बात करोगे. इसीलिए Google ने Adwards के नाम से एक item सुरु किया. इसके जरिये बड़ी organization या जो कोई भी अपनी item या organization को world में advance करना चाहते है वो उसके जरिये enlist कर सकते है और अपनी promotions include कर सकते है. सारे organization या items की catchphrases होती है.
Watchwords वो होते है, जिससे लोग Google पे look करते हैं. अगर आपकी site पे किसी item का
catchphrase है तो आपकी site उसी watchwords के related advertisements दिखाई देगा. जब Google के Robots आपकी blog पे visit करते है और आपकी site में कोई watchword डिटेक्ट करते है तो वो उसे Adwards से coordinate कराके उसके जो items है वोही advertisements दिखाते है. आपने आपनी blog में cell phone के बारे में लिखा है तो आपकी blog में cell phone से related promote दिखाई देगा. ये सब advertisements उन organization का है जो Google Adwards में अपनी items में उससे रेअल्तेद watchwords डाले हैं. और जब भी हम उनके watchwords को अपनी post में utilize करते है, तो हमे उनके ही promotions दिखाई देते हैं. और एक है Interest-based promoting. जब आप कोई web based business या कोई item के site visit करते है तो सब की history और information आपकी program में spare होके रहता है. जब आप फिर कोई blog या site visit करते हो जिसमे AdSense के advertisements है तो वो आपकी program की information को get to करके अपने पिछले visit किये हुए page के हिसाब से promotions दिखता है. AdSense ये मानता है के आपका उसमे intrigue है तो आपको उसके related promotions शो करता है. समझ लीजिय की अपने अभी Flipkart की वेबसइट पे चले गए हो और उसमे एक प्रोडक्ट धुंड़ रहे थे, तो आपकी next AdSense Flipkart या फिर portable related ही होगा. ये था Google AdSense और इससे संबधित कुछ जानकारी. अगर आपको इसके बारे में और भी कुछ जानना है तो आप निचे remark करना ना भूलें।
Google AdSense , Bloggers द्वारा use किया जाने वाला सबसे prominent adaptation procedure है, फिर भी यह नये customers के लिए हमेशा frustrating बना रहता है। इसका dashboard easy to-use है और इसे समझने और कोई दिक्कत न होने के लिए बहुत से help pages भी मौजूद है, बावजूद इसके join करने, account support होने , account blacklist हो जाने , improvement जैसी और दूसरी चीजों को लेकर दीमक में हमेशा कुछ सवाल आते रहते हैं।
What is Google Adsense? How to Make Money with Adsense? Google Adsense से पैसे कैसे कमाते हैं ?Google AdSense क्या है और कैसे काम करता है? |
Google AdSense kya hai?(क्या है)?
आप में से काफी लोगो ने ये जरूर नाम सुने ही होंगे, जब हम blogging या और कोई online काम करते है, तो ज्यादातर लोगो का येही method of reasoning होता है के पैसे कैसे कमाए. Online पैसे कमाना कोई बड़ी बात नहिं है. ये नहिं के इंटरनेट लगा लिया और एक blog या webpage बना लेने से आपका compensation सुरु हो जायेगा. बिना मेहनत के ना किसीको कुछ मिला है और ना ही मिलेगा. आपको हमेसा अपने काम को ले कर certifiable होना जरुरी है. एक blog बनाने के बाद, वहां से पैसे नहिं आते. आपको आपने blog को उसके लिए तेयार करना होगा. जैसे हम अनाज लगा लेने से पैसे नहिं आते, उसके लिए हमे उन्हें बेचना पड़ता है. तो इसी तरह आपको भी अपनी blog में business डालना पड़ेगा. आप जिसका भी advancements अपने blog में डालोगे, वो आपको उसके लिए पैसे देगा. AdSense भी एक तरह का advancement association है, जिसके जरिये आप अच्छा खासा पैसे कम सकते है. चलिए उसके बारे में inconspicuous components में जानते हैं।
Google AdSense Kya Hai (Google AdSense क्या है? ):
AdSense एक Google का item है जो distributer के site या blog पे programmed content, picture और video के advertisements दिखता है. ज्यादातर blogger इसीके ऊपर depend करते है. अगर आपकी blog AdSense endorsed है, तब जाके आप अपने blog पे इसकी promotions डाल सकते है. इससे आप दो तरह से पैसे salary कर सकते है. Impressions: ये रोज आपके advertisements कितनी बार देखे गए उसकी हिसाब से पैसे देता है. आप मान सकते है के ये हर 1000 view में $1 देता है. Snaps: ये depend करता है के आपके advertisements पर कितने clicks हुए. एक बार आपकी Adsense में account support हो जाये तो आप अपने हिसाब से promotions को look दे सकते है और ये भी choose कर सकते है के वो आपकी blog पे कहाँ दिखेगा. जब आपकी blog पे guests आयेंगे और promotions को देखेंगे और उसमे clicks करेंगे, तो आपकी profit बढती जाएगी. एक बार ये $100 हो जाये तो आप उसे check के जरिये या फिर coordinate अपनी financial balance में exchange कर सकते हैं. बस blog या site पे नहिं, ये YouTube पे भी काम करता है इसके साथ Google Admob से Application बनाकर भी पैसे कमा सकते हैं . लोग ज्यादातर कुछ पढने से अच्छा video देखना पसंद करते है, और सायद इसीलिए YouTube world का third best site है. अपने see किया होगा के YouTube में video देखते time आपको कुछ advertisements दिखाई देते है, ये और कुछ नहिं Google AdSense के ही promotions होते है. अगर आपके blog में guest नहिं हो रहें तो AdSense promotions डाल के कोई फायेदा नहिं है. ऐसा नहिं है के कम guest पे AdSense endorse नहिं करता, ये एक ऐसा promote organize है जो आप कितने भी डेली guests में affirm करा सकते हैं. इसीलिए तो blogging world में बहुत ही लोगो को पसंद हैं।
Google Adsense Kaise Kaam Karta Hai (कैसे काम करता है?):
जो अपनी site में promotions डालते है उन्हें distributer कहा जाता है और जिसका promotions हमे दिखता है वो promoter होते हैं. मान लीजिये आपकी blog में Airtel का promotions दिखा रहा है, इसका मतलब ये एक sponsor है. अगर आप किसी organization का advertisements अपनी site पे दिखाना चाहते हो तो ये सम्भब नहिं के आप उस organization के साथ coordinate बात कर सको. ऐसे में आप कितनी organization के साथ बात करोगे. इसीलिए Google ने Adwards के नाम से एक item सुरु किया. इसके जरिये बड़ी organization या जो कोई भी अपनी item या organization को world में advance करना चाहते है वो उसके जरिये enlist कर सकते है और अपनी promotions include कर सकते है. सारे organization या items की catchphrases होती है.
Watchwords वो होते है, जिससे लोग Google पे look करते हैं. अगर आपकी site पे किसी item का
catchphrase है तो आपकी site उसी watchwords के related advertisements दिखाई देगा. जब Google के Robots आपकी blog पे visit करते है और आपकी site में कोई watchword डिटेक्ट करते है तो वो उसे Adwards से coordinate कराके उसके जो items है वोही advertisements दिखाते है. आपने आपनी blog में cell phone के बारे में लिखा है तो आपकी blog में cell phone से related promote दिखाई देगा. ये सब advertisements उन organization का है जो Google Adwards में अपनी items में उससे रेअल्तेद watchwords डाले हैं. और जब भी हम उनके watchwords को अपनी post में utilize करते है, तो हमे उनके ही promotions दिखाई देते हैं. और एक है Interest-based promoting. जब आप कोई web based business या कोई item के site visit करते है तो सब की history और information आपकी program में spare होके रहता है. जब आप फिर कोई blog या site visit करते हो जिसमे AdSense के advertisements है तो वो आपकी program की information को get to करके अपने पिछले visit किये हुए page के हिसाब से promotions दिखता है. AdSense ये मानता है के आपका उसमे intrigue है तो आपको उसके related promotions शो करता है. समझ लीजिय की अपने अभी Flipkart की वेबसइट पे चले गए हो और उसमे एक प्रोडक्ट धुंड़ रहे थे, तो आपकी next AdSense Flipkart या फिर portable related ही होगा. ये था Google AdSense और इससे संबधित कुछ जानकारी. अगर आपको इसके बारे में और भी कुछ जानना है तो आप निचे remark करना ना भूलें।
0 टिप्पणियाँ