AUTHOR

VOTE Kisko De?VOTE Kisko Dena hain Samjh Lo?वोट किसको दे?

मस्ते दोस्तो,चुनाव नजिक आ रहा हैं ऐसे वक्त पर लोगो के मन में अनगिनत सवाल तो आते होंगे की वोट किसको दे?"Vote kisko de" या मन लो "2019 Vote kisko de", "Vote kisko de 2019 me", "Vote kisko dena hain", "Vote kisko dena chahiye", "2019 me PM kon banega", "Election dates 2019 schedule", "kisko de Vote" यह सारे सवाल किसी न किसी को आता होगा,आज आप समझ जाएंगे की वोट किसको देना हैं।
हमारे देश जैसा की आपको पता होगा एक Democratic देश है और अपने यहाँ लोकतंत्र(Democracy) है इसलिए हमारे देश के प्रतिनिधि(Representative) को चुनने का अधिकार भी केवल हम जैसे सभी नागरिक को ही दी गयी है और इसका चुनाव (Election time) में करते है वैसे देखा जाए तो हमसब 2019 आ चूके है और 2019 के चुनाव का date भी सभी को मालूम हो चूका है कुछ दिन राह गए हैं तो social Website,YouTube,Facebook etc.जैसे Platform पर कुछ न कुछ विवाद छिड़ा रहता हैं हम आज लोगो को पूछने से अच्छा Social Media का सहारा लेते हैं,आपके मन में भी कभी न कभी एक सवाल जरुर आता होगा की 2019 में किसको 2019 में Vote दू?

वैसा इसलिए मैं कह रहा हूँ की आपके एक vote का बहुत esteem है, हम सभी भारतवासियो लोगो के एक vote से ही इस देश में मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री के चुनाव(Election) होता रहता है तो वैसे में अगर इसलिए आपके मन में भी कोई न कोई सवाल आ रहे होंगे।

वैसे में आप इस Article को जरूर पढ़िए ताकि आपको ये जबाब मिल सकेगा की race के दिन जब आप vote देने के लिए जायेंगे तो रिलैक्स हो कर vote दे सके और बाद में आपको कोई अफ़सोस नही हो की आपका vote गलत जगह गया है या सही जगह|

जैसा की आप जानते है 2019 में लोकसभा चुनाव है तो इसमें हम लोग ये सोच कर vote देते है की जिस भी पार्टी को vote देने वो सब मिल कर एक प्रधानमंत्री का चुनाव करेंगे और केंद्र में सत्ता होगी जैसा की आप सभी लोग जानते है की 2014 में जब बीजेपी बहुमत से जीत कर आई थी तो हमारे श्री नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बने थे इसी तरह इस बार चुनाव में जो भी पार्टी जीतेगी उनके तरफ से प्रधानमंत्री बनेंगे |

ऐसे में अगर आप एक voter है तो आपको ये जननी चाहिए की आप जिसको भी चुनने जा रहे है वो आपके उम्मीद पर खड़ा उतरी है या नही?

लेकिन आपको इसके लिए सिर्फ एक पैमाना से निर्णय नही लेना है , आपको अलग पॉइंट पर ध्यान देना होगा की आखिर आप क्योकि किसी को चुनेगे और वो मुद्दा होगा –

किसान, युवा का रोजगार , महिला strengthening , innovation का विस्तार, बिज़नस या कारोबार में उन्नति के साथ न्यायिक व्यवस्था कैसी है इनके अलवा अगर आपको भी सोचना होगा की आप अपने खुद को ओर अपने प्यारे से परिवार को कितना सुरक्षित महसूस या अनुभव करते हुवे देख रहे हैं।

इस देश में एक आम आदमी(common man) को किसी भी कोई भी  चीजो की जरूरत पड़ती हैं या होती है ? ओर जो भी आपका मुलभुत(Basic) अधिकार है की आपको वो मिल रही या नही? जैसे की रोटी(Roti),कपडा(cloth),मकान(House),स्वास्थ(Health) के साथ शिक्षा(Education) और रोजगार(Employment) ये सब आपकी सबसे जरूरी(Necessary) चीज है और इसके बाद अंत में आता है की क्या आप अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रहे हो या नही ? अगर नही तो क्यों नही और इसका जिम्मेदार कौन होगा ?

अब आते है दुसरे मुद्दे पर की , अपने देश में कानून व्यवस्था(Law and order) कैसी है इसके अलवा देखा जाए तो क्या अभी तक जो पार्टी सत्ता(Party power) में थी उसने क्या कोई गलत कदम तो नही उठाया है ? या अगर सत्ता(power) में थी तो सरकार(Government) ने अभी तक क्या सही ओर क्या गलत निर्णय लिया है |

क्योकि आप हम सभी लोग जानते है की 2014 से पहले कांग्रेस थी सत्ता में फिर 2014 में बीजेपी आई तो ऐसे में खुद से दोनों के कार्यकाल(Tenure) के समय कौन सही कार्य किया और कौन गलत कार्य किया इसपर भी आपको सोचना पड़ेगा |

एक चीज मैं आपसे ये कहना चाहता हूँ की आजकल मीडिया में बहुत ख़राब चीज ये है की पिछले पुरे कार्यकाल में सिर्फ पोलिटिकल डिबेट(Political debate) ही किया गया है जैसे की अगर कोई भी  छुटपुटिया नेताये ने अगर कोई गलत बयान दे देता हैं तो उसपर पुरे एक घंटे Debate हो जाता थे लेकिन उसके reason देश में जो असली मुद्दा(Issue) था वो गायब हो जाता था क्योकि पुरे दिन में तो 24 घंटे ही होते है और आपको ये पता होना चाहिए की इसको देखा देखी में सभी news channel वाले ने शुरू किया और news channel वाले ने अलग पार्टी के लिए कार्यकर्ता की तरह काम करना शुरू कर दिया इसलिए आपको मै एक सलाह दूंगा की आप एकदम ठंढे मन से विचार करियेगा |

आप ये जरुर सोचियेगा की जब कांग्रेस सत्ता में थी तो ऐसा क्या गलत किया गया था जिसको बीजेपी ने अपने कार्यकाल में सुधार करके देश को आगे बढ़ाने में मदद किया हुवा हैं और ऐसा क्या चीज या काम बीजेपी ने किया जो गलत या सही है और इस तरह आप खुद  अपने मन में ही विश्लेषण(Analysis) कर सकेंगे |

हमे ये भी देखना होगा की भारत की आर्थिक स्थिति (economic condition) अभी तक क्या है और हमारा भारत कितना आगे बढ़ा है , जैसा की हम सभी को तो पता ही होगा की अपने भारत में डिजिटल क्रांति(digital revolution) आ चुकी है तो आखिर फिर सरकार ने ऐसी क्या मदद पहुचाई या काम किया जिससे कंपनी को काम करना बहुत ही आसान हुआ जिसका फायदा लाभ आपको भी मिला क्योकि देखा जाए तो एक समय था की 2G घोटाला(scam) बहुत अच्छी तरह से जाना जाता है उसको देखा था या हुआ था और आप तो जानते है घोटाला जितना बड़ा होगा उससे related काम का quality भी उतना ही घटिया होगा , चूँकि 2G घोटाला correspondence से related था जिसके कारण 2014 से पहले का correspondence का हाल खराब था लेकिन आज इन्टरनेट के कारण town में भी लोग online work करके या डिजिटल फील्ड (Digital field) का काम करके पैसा कमाया जा रहा है |

BJP ओर Congress में को जीतेगा:

Vote kisko dena chahiye a
Vote kisko dena chahiye
Vote kisko dena chahiye
Vote kisko dena chahiye
एक बात हमेशा याद रखियेगा की हमें अपने देश में एक मजबूत सरकार चाहिए जिसमे स्थिरता(Stability) हो क्योकि अगर Stable Government नही होगा तो कोई भी विदेशी कंपनी(foreign company।) अपने देश में पैसा इन्वेस्ट(Money investe) नही करेगी ऐसा इसलिए में बोल रहा हूँ की जितने भी बड़ी विदेशी कंपनिया है उसको जब डर सताते रहेगा की अगर मजबूत सरकार नही होगी तो देश में कोई भी बड़े लेवल पर काम करना मुश्किल(मुश्किल) ही हो जायेगा | ऐसे में अगर venture के नजरिये से देखा जाए तो सरकार की arrangement(व्यवस्था) बहुत मायने रखती है मायने रखे भी न क्यों किसी भी विदेशी कंपनी को अपने देश में पैसा इन्वेस्ट करने के लिए|


Vote क्यों और किसे देना चाहिए:

और सबसे अहम् चीज तो ये है की आप जिसको vote दे रहे है उसका उद्देश्य क्या है ? क्योकि अगर कोई भी पार्टी से साफ़ नही बताएगी की अगर उसकी सरकार रहेगी तो देश को क्या फायदा होगा और जनता के लिए क्या काम किया जायेगा तब तक उसको vote नही देनी चाहिए, मै किसी का सपोर्ट नही करता हूँ, चाहे बीजेपी या कांग्रेस कोई भी जीते लेकिन आप अगर ध्यान से सोचेंगे तो अभी चुनाव में सिर्फ एक ही चीज सुनने को मिलता है की सब मिलके उसको हटायेंगे या उसको हराएंगे , लेकिन आप खुद सोचिये की ये कोई पहलवानी या दुश्मनी तो नही है की आप हटाने की या हराने की सोच रहे है ?

2019 में प्रधानमंत्री को बनेगा?

देश की जनता vote इसलिए देती है ताकि जो भी जीतेगी वो देश के लिए काम करेगी न की किसी से पहलवानी करेगी या हराने की सोचेगी, क्योकि हराने और जिताने वाली तो सिर्फ open है और पब्लिक ही निर्णय लेगी की किसको हरानी है या जीतानी है , इसलिए आप सिर्फ उनको vote दे जिनका देश हित में मकसद हो |

लेकिन आप यह भी तो याद रखे , की बीजेपी से पहले देखा जाए तो कांग्रेस सत्ता में थी और आज़ादी के बाद देखा जाए तो ऐसा तो है नही की देश का विकास नही हुआ है और आगे नही होगा इसलिए दोनों पार्टी में ये देखिये की आखिर देश के लिए अच्छा किसने किया है , क्योकि जैसा लीडर होगा वैसा ही देश होगा, लीडर का vision बहुत ही clear होना चाहिए की देश में क्या करना है और कैसे देश को आगे बढ़ाना है |

जैसे मैंने ये आपको बताया की बीजेपी के द्वारा Digital india program सफल रहा है क्योकि इसका असर आपके आसपास भी दिखेगा , तो आपको एक और बात बता दूँ की बीजेपी ने अभी तक डिजिटल डाटा को लेकर ठोस कानून नही बनाया है और एक चीज और गलत किया गया है की देश के सभी जनता के protection को secure नही किया गया है|

appropriate to security सभी का essential right है इसलिए आप या हम डिजिटल दुनिया में क्या कर रहे है इसकी निगरानी सरकार नही रख सकती है , हां अगर कभी देश हित में जरूरत भी पढ़ी तो reason के साथ बताना होगा की ऐसा क्योकि किया गया है |


ऐसे तो बहुत सारी बाते है लेकिन इतना काफी है आपको समझने के लिए की vote किसको देना चाहिए , वैसे अब मै 

2019 ke Election का date plans आपको बता देता हूं कि:

Election dates 2019 schedule:


  • 11 April
  • 18 April
  • 23 April
  • 29 April
  • 6 May
  • 12 May
  • 19 may

Tags:Election-Vote-kisko-de,2019-Vote-kisko-de,Vote-kisko-de-2019-me,Vote-kisko-dena-hain,Vote-kisko-dena-chahiye,kisko-de-Vote.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ