नमस्ते दोस्तो,आपको पता होगा की एक टाइम था जब nokia में N series ओर अन्य kayword वाले Phone में केवल एक Camera आता था वह भी 2 Megapixel फिर उसके बाद एक से कुछ Smartphones आये,उसमे से एक Nokia N8 जिसमे 12 Megapixels था,मगर अब बदलते वक्त के बाद Nokia ने वापसी कर ली ही एक से एक स्मार्टफोन देने की कोसिस कर रही हैं जिसमे अब Nokia 9 PureView आया जिसमे 5 camera हैं चलिये देख लेते हैं।अब हम "Nokia 9 PureView Price in India" और "Nokia 9 PureView Specification" के बारे में जानेंगे।
Nokia 9 PureView में camera कितने हैं और Nokia 9 PureView में Features क्या हैं? |
Nokia 9 PureView Price in India:
Nokia 9 PureView Price in India |
HMD Global के मुताबिक, Nokia 9 PureView की कीमत 699 डॉलर (इंडिया में तकरीबन करीब 49,700 रुपये) होगी। Selectively Market में इसकी Pre-order booking अगले हफ्ते से शुरू हो जाएगी। कंपनी ने इस फोन को भारत में उपलब्ध कराए जाने के संबंध में कुछ भी नहीं बात बताया गया।
Nokia 9 PureView Specification:
Nokia 9 PureView Specification |
अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो फोन में 5.99 इंच की क्वाड-एचडी+ (1440x2960 पिक्सल) एमोलेड स्क्रीन है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 18.5:9 है। यह इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। Nokia 9 में 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज दी गई है। बैटरी 3,320 एमएएच की है और यह वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। इसके अलावा कंपनी ने वाई-फाई, ब्लूटूथ और एनएफसी जैसे कनेक्टिविटी फीचर दिए गए हैं। नोकिया 9 प्योरव्यू आईपी 67 सर्टिफिकेशन के साथ आता है।
Nokia 9 PureView आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 9 पाई पर चलेगा। इसमें नेक्स्ट जेनरेशन प्रो कैमरा यूज़र इंटरफेस है।अब इंडिया में कब आएगा किसी को नहीं पता अमीद हैं की इसके आने के बाद काफी स्मार्टफोन को जतका लगने वाला हैं।
0 टिप्पणियाँ