नमस्कार दोस्तों Wooplr से पैसे कैसे कमाए?Wooplr se paise kaise kamaye?Wooplr क्या हैं?Wooplr kya hain?Wooplr कैसे पैसे बनाये?Wooplr kaise paise banaye?पूरी जानकारी हिंदी में(purijankari hindi me)ऊपर दिए गए हर प्रश्न(question) का उत्तर(Answer) में इस पोस्ट में बताने वाला हु मेरी आज की यह पोस्ट उन लोगों के लिए बहुत ही खास होने वाली है, जो ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए इंटरनेट पर सर्च करते हैं, इस post के द्वारा आप बहुत से लोग पैसे कमा सकते हैं।चलो जान लेते हैं की ये Wooplr क्या हैं?
जब हमारे द्वारा शेयर की गई लिंक से कोई भी प्रोडक्ट को बाय करता है तो उसका हमें कमीशन मिलता है प्रोडक्ट को खरीदने पर हम 15% कमीशन मिलता है,शुरु शुरु में हमें 15% कमीशन मिलता है लेकिन जैसे-जैसे हमारी सेलिंग बढ़ेगी तो हमारे को 25% कमीशन दिया जाता है
जब हमारे द्वारा शेयर की गई लिंक पर क्लिक करके कोई भी व्यक्ति हमारे स्टोर में जाता है तो वहां पर हमारी प्रोफाइल दिखाई देती है,प्रोफाइल में हमारा ब्लॉग टाइटल और ब्लॉग की पूरी डिटेल दिखाई देती है जिस पर क्लिक करके कोई भी व्यक्ति हमारे ब्लॉग पर आ सकता है इस प्रकार से Wooplr वेबसाइट से हम ट्रैफिक भी इनक्रीस कर सकते है
स्टेप 3 अब एक नई विंडो ओपन होगी उसमें अपना मोबाइल नंबर डालें आप चाहे तो यहां से अपना यूजर नाम भी चेंज कर सकते हैं और आप इसको बाद में भी चेंज कर सकते हैं अपना मोबाइल नंबर डालें फिर
सब कुछ डालने के बाद Save बटन पर क्लिक करके सेव कर दे.दोस्तों यह सब डालना जरूरी नहीं है लेकिन इससे आप को ही फायदा होगा है क्योंकि जब भी कोई आपके स्टोर पर आएगा तो उसको आपका Blog का URL दिखाई देगा और आपके सभी सोशल साइट पेज भी वहां पर दिखाई देंगे इस प्रकार से कोई भी उस पर क्लिक करके आपके ब्लॉग पर आ सकता है
Wooplr क्या हैं?
Wooplr एक वेबसाइट है जिस पर हम अपना खुद का ऑनलाइन स्टोर ओपन कर सकते हैं इसके लिए हमें एक भी पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं है बिना इन्वेस्ट किए बिना ही हम अपना स्टोर ओपन कर सकते हैं.इसके लिए हमें कहीं से भी कोई भी प्रोडक्ट खरीदने की जरूरत नहीं है इसी वेबसाइट से ही हम इसी के प्रोडक्ट को ही अपने स्टोर में ऐड कर सकते हैं और फिर उन प्रोडक्ट को शेयर करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं,
Wooplr से पैसे कैसे कमाए?Wooplr क्या हैं?Wooplr कैसे पैसे बनाये?पूरी जानकारी हिंदी में |
वैसे तो हम Amazon और Flipkart से भी प्रोडक्ट को शेयर करके पैसे कमा सकते हैं, लेकिन Wooplr की खास बात यह है कोई हमारे लिंक से प्रोडक्ट को खरीदें या ना खरीदें जब हमारी लिंक पर क्लिक करके कोई भी Wooplr की वेबसाइट पर जाता है और प्रोडक्ट को देखता है तो उसका भी हमें पैसा मिलता है, हमारे द्वारा शहर की गई लिंक पर अगर कोई व्यक्ति क्लिक करते हैं तो उसका हमें ₹10 मिलता है
Wooplr वेबसाइट से हम दो तरह से पैसे कमा सकते हैं Wooplr वेबसाइट पर ट्रैफिक भेज कर और प्रोडक्ट को सेल करके,इस वेबसाइट की खास बात यह है इस वेबसाइट के द्वारा हम अपने ब्लॉग वेबसाइट को भी फ्री में प्रमोट कर सकते हैं जब हम इस वेबसाइट पर अपना अकाउंट ओपन करते हैं तो अपनी प्रोफाइल में अपने ब्लॉग का लिंक ट्विटर लिंक Facebook लिंक इंस्टाग्राम लिंक यह सब ऐड करने का भी ऑप्शन मिलता है.
जब हमारे द्वारा शेयर की गई लिंक पर क्लिक करके कोई भी व्यक्ति हमारे स्टोर में जाता है तो वहां पर हमारी प्रोफाइल दिखाई देती है,प्रोफाइल में हमारा ब्लॉग टाइटल और ब्लॉग की पूरी डिटेल दिखाई देती है जिस पर क्लिक करके कोई भी व्यक्ति हमारे ब्लॉग पर आ सकता है इस प्रकार से Wooplr वेबसाइट से हम ट्रैफिक भी इनक्रीस कर सकते है
ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए Wooplr बहुत ही अच्छा जरिया है,अगर आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप नहीं है तो आप मोबाइल से ही प्रोडक्ट को शेयर करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो,प्रोडक्ट को आप WhatsApp, Facebook, Instagram, Twitter, Google प्लस पर शेयर करके Money Earn कर सकते हो,Wooplr पर अकाउंट बनाते ही आपको 50 RS मिलते हैं
दोस्तों अब आप यह तो जान गए हैं Wooplr क्या है और Woplr पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं आइए जानते हैं Wooplr पर अकाउंट कैसे बनाएं,कैसे अपना Store बनाये Sign Up and begin Earning Wooplr.Wooplr पर अपना स्टोर बनाने के बाद आपका स्टोर कैसा दिखेगा इसके लिए आप हमारे स्टोर को देख सकते हैं
https://rahul828681.wooplr.com/collection/5944640340623360/being-fab
https://rahul828681.wooplr.com/collection/5944640340623360/being-fab
Wooplar Account कैसे बनाये ,Sign Up और शुरू करना Earning Wooplr से:
स्टेप 1 सबसे पहले wooplr.com आप पर जाए
स्टेप 2 वेबसाइट पर जाने के बाद
- अपना नाम डालें
- अपना ईमेल ID डालें
- पासवर्ड डालें फिर
- Submit बटन पर क्लिक करे
Wooplr से पैसे कैसे कमाए?Wooplr क्या हैं?Wooplr कैसे पैसे बनाये?पूरी जानकारी हिंदी में(Wooplr Image) |
Continue के बटन पर क्लिक करें,उसके बाद पर आपका अकाउंट बन जाएगा और आप अपना स्टोर में प्रोडक्ट ऐड कर सकते हो.
अब बात आती है Wooplr अकाउंट बनाने के बाद My Store मैं प्रोडक्ट ऐड कैसे करें दोस्तों इसके लिए आप निम्न स्टेप्स को फॉलो करें My Store में ऐड करना बहुत ही आसान है
Wooplr से पैसे कैसे कमाए?Wooplr क्या हैं?Wooplr कैसे पैसे बनाये?पूरी जानकारी हिंदी में(Wooplr Image) |
My Store में Product कैसे Add करते हैं या करे:
My store में प्रोडक्ट ऐड करने के लिए Add Product पर क्लिक करें,उसके बाद आपके सामने प्रोडक्ट की लिस्ट ओपन हो जाएगी जो भी प्रोडक्ट आपको पसंद आए Add Product पर क्लिक करें, Add Product पर क्लिक करते ही प्रोडक्ट आपके स्टोर में ऐड हो जाएगा इस प्रकार से आप जितने चाहे प्रोडक्ट अपने स्टोर में ऐड कर सकते हो।
इसमें आपको अलग-अलग प्रोजेक्ट सर्च करने का ऑप्शन भी मिलता है अगर आप कोई प्रोडक्ट सर्च करना चाहते हो तो उसमें सर्च भी कर सकते हो।
Wooplr से पैसे कैसे कमाए?Wooplr क्या हैं?Wooplr कैसे पैसे बनाये?पूरी जानकारी हिंदी में(Wooplr Image) |
प्रोडक्ट का लिंक तो आप कहीं से भी शेयर कर सकते हैं लेकिन My Store मैं प्रोडक्ट ऐड करना इसलिए जरूरी है अगर कोई हमारे स्टोर पर आए और आने के बाद अपने पसंद का प्रोडक्ट सेलेक्ट करके खरीद सकता है अब आप समझ गए होंगे My Store में प्रोडक्ट ऐड करना कितना जरूरी है इसके लिए आप अपने स्टोर में अधिक से अधिक प्रोडक्ट ऐड करें।
Wooplr Account में खुदका Profile कैसे Edit करे?
दोस्तों Wooplr पर आपको अपना प्रोफाइल एडिट करने का ऑप्शन भी मिलता है इसमें आप अपने ब्लॉग का URL डाल सकते हैं अपने फेसबुक पेज का URL डाल सकते हैं ट्विटर पेज का URL डाल सकते हैं अपने इंस्टाग्राम पेज का URL डाल सकते हैं और अपने ब्लॉग के बारे में बता सकते हैं इस प्रकार से आप अपने ब्लॉग पर ट्राफिक भी बढ़ा सकते हैं।
Step by step instructions to alter your profile in a wooplar account इसके लिए आप निम्न स्टेप्स को फॉलो करें
स्टेप 1 अपने Wooplr अकाउंट में लॉगिन करें
स्टेप 2 अब कोने में तीन डॉट बने हुए हैं उस पर क्लिक करें
स्टेप 3 अब इसमें निम्न प्रकार से अपनी डिटेल भरे
- About मैं अपने और अपने Blog के बारे में लिखें
- Blog इसमें अपने ब्लॉक का लिंक डालें
- Instagram मैं अपने इंस्टाग्राम पेज का URL डालें
- Youtube इसमें आप अपने यूट्यूब चैनल का URL डालें
- Twitter मैं अपने ट्विटर पेज का URL डालें
Wooplr से पैसे कैसे कमाए?Wooplr क्या हैं?Wooplr कैसे पैसे बनाये?पूरी जानकारी हिंदी में(Wooplr Image) |
जब आपके Wooplr अकाउंट में 100 RS हो जाएंगे तो आप उन पैसे को अपने बैंक में ट्रांसफर कर सकते हो इसके अलावा आप पैसे को अपने पेटीएम अकाउंट में भी ट्रांसफर कर सकते हो,
Wooplr से हम हमारे कमाए हुए पैसे को हर बुधवार को अपने बैंक अकाउंट और Paytm अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं इसके लिए आपके अकाउंट में कम से कम 100 रुपए होनी चाहिए.अब आप समझ गए होंगे से Wooplr से कमाए हुए पैसे को कैसे प्राप्त करें
दोस्तों इस पोस्ट में मैंने आपको Wooplr से पैसे कैसे कमाए?Wooplr क्या हैं?कैसे पैसे बनाये?पूरी इसकी जानकारी हिंदी में दी है मुझको उम्मीद हैं की आपको यह पोस्ट खुस कर देगी,अब आप समझ गए होंगे ।
0 टिप्पणियाँ