WhatsApp में Group voice calling और Group Video calling कैसे करे?Features क्या हैं?चलिये देख लेते हैं,जैसा कि बता देते हैं कि WhatsApp ने अगले साल अगस्त महीने में Whatsapp user के लिए Group voice और Video calling Features को roll out किया गया।मगर Group call अगर आप करते तो इतना process आसान नहीं था। WhatsApp Android App के लिए New update जारी किया गया है जिसके बाद Group chat में के लिए देखा जाए तो अलग से Call Button आ गया है। इस Features को सबसे पहले बीते महीने IPhone user के लिए उपलब्ध कराया गया था। अब Group call करने के लिए Participant को calling से एक बार में जोड़ा जा सकेगा, वो भी इतना आसान की एक ही Slide out tray से जिसमें Group के सभी Contact मौज़ूद(active) होंगे। देखा जाए तो WhatsApp को मिले नए Update के बाद GIF function को लेकर हो रही Obstacles(समश्याओ) को लगभग दूर कर दिया गया है।
WhatsApp में Group voice calling और Group Video calling कैसे करे?Features क्या हैं? |
WhatsApp Version (v2.19.9) के बारे में Information सबसे पहले WABetaInfo द्वारा दी गई। अब आपके मन में कभी ना कभी सवाल आएगा कि नया call button कितना Helpful साबित होगा? अब तक group call के लिए आपको सबसे पहले Whatsapp में Video या Voice call शुरू करना पड़ता था। इसके बाद आपको Top में Left तरफ एक switch(button) नज़र आता है। यहीं से और user को call के लिए जोड़ा जा सकता है। आप जैसे ही किसी के साथ Call में Connect होते हैं, आपको Top में right तरफ add person का option नज़र आएगा। इसके बाद अगर Third user आपके Call को Accept कर लेता है तो दोनों ही नाम Comma के साथ नज़र आएंगे। इसमें कोई दोमत नहीं कि यह प्रक्रिया परेशान करने वाली है।
Video calling में ओर member(Participant)add करे। |
WhatsApp को Update मिलने के बाद New group call switch(botton) आ जाएगा। इसके बाद Group video या Voice call करना ओर करवाना और आसान हो जाएगा। इसकी पहली झलक हमें नवंबर महीने में Beta build में मिली थी। Group chat में Top पर Right किनारे में अलग botton है। इस botton पर Tap करते ही Slide out tray खुल जाता है जिसमें group के सभी members का Contact Card है। यहां पर आप Group voice या video call का हिस्सा बनाने के लिए अपने पसंदीदा लोगों के नाम को चुन सकते हैं। इस Features को पाने के लिए आपको Whatsapp android का Latest Stable Version Download करना होगा। इसके लिए Google Play Store या WhatsApp.com/Android पर जाएं। याद रहे कि New group call shortcut button को IPhone user के लिए बीते महीने Release किया गया था।यह Syndicate feed से सीधे प्रकाशित की गई है।
0 टिप्पणियाँ